नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे आपको अश्वशिला कैप्सूल के बारे मे बताऊंगा अश्वशिला कैप्सूल के सेवन कैसे करें अश्वशिला कैप्सूल कितने दिनों तक खाना चाहिए कितने दिनों तक नहीं आदि सवालों के बारे मे आप आज के इस आर्टिकल मे जानने वाले हो तो बिना देरी करें आज का आर्टिकल शुरू करते हैं ।
दोस्तों अश्वशिला कैप्सूल एक आयुर्वेदिक दवा है जो की हमारे देश की पतंजलि कंपनी द्वारा बनाई गई है पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन करने से मर्दानी ताकत बढ़ती है और साथ ही मर्दाना समस्या से भी आपको राहत मिलती है अश्वशिला कैप्सूल को शिलाजीत और अश्वगंधा जैसी जड़ी बूटियों को मिला कर बनाया गया है शिलाजीत बहुत फायदेमन जड़ी बूटी है जो की यौन संबंधिय समस्याओं से छुटकारा दिलाती है और वहीं अश्वगंधा भी मर्दाना ताकत को बढ़ाने मे अहम रोल निभाती है ।
हमारा देश आयुर्वेदिक ज्ञान के मामले मे शुरू से ही आगे रहा है हमारा देश आज भी आयुर्वेदिक दवा के लिए दुनिया भर मे जाना जाता है और भारत की एक आयुर्वेदिक कंपनी है जो की दुनिया भर मे पतंजलि नाम से जानी जाती है ये हिमालय मे मौजूद हज़ारो जड़ी बूटियों का मिश्रण बना कर नई-नई दवा तैयार करती रहती है वैसे ही पतंजलि कंपनी ने शिलाजीत और अश्वगंधा जड़ी बूटीयों का एक मिश्रण बनाया है जिसके सेवन करने से आप थकान, ताकत ना होना,काम की इच्छा ना होना, यौग से संबंधित समस्या,मर्दानी ताकत इत्यादि समस्याओं से आराम दिलाती है ।
अश्वशिला कैप्सूल क्या है – what is ashwashila capsule in hindi

भारत प्राचीन काल से ही आयुर्वेदिक शास्त्र दवा के मामले मे बहुत आगे रहा है वह नई-नई जड़ी बुटियों को मिला कर एक नई दवा पेश करते रहते थे वैसे ही आज हमारे देश की पतंजलि कंपनी भी नई नई दवा बनाती रहती है जिसके संस्थापक बाबा रामदेव है पतंजलि कंपनी आज भारत मे ही नहीं बल्कि पुरे विश्व मे पतंजलि नाम से मशहूर है जो की पतंजलि कंपनी अब एक ब्रांड बन चुकी है
वैसे हिमालय मे एक से एक जानदार जड़ी बुटियां है लेकिन टॉप की लिस्ट मे सबसे ऊपर आपको शिलाजीत और अश्वगंधा जैसी जड़ी बूटिया मिलेंगी ये दोनों जड़ी बूटिया एक बहुत ताकतवर जड़ी बूटिया है इन दोनों के अपने अलग – अलग फायदे है
शिलाजीत एक ऐसी जड़ी बूटी है जिसके सेवन करने से मर्दाना संबंधित समस्या को आप दूर कर सकते हो वहीं अश्वगंधा की बात करें तो ये मर्दाना ताकत को बढ़ती है और इसी को देखते पतंजलि ने एक दवा बनाई है जिसका नाम अश्वशिला कैप्सूल है ये नाम शिलाजीत और अश्वगंधा को लेकर बनाया है जिसके सेवन से आप शरीर मे थकान, मर्दाना ताकत की कमी और शरीर मे कैसी भी कमजोरी हो ये उस समस्या से छुटकारा दिलाती है ।
Read also :> ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है, जानें ब्रह्मचार्य के फायदे और नियम
अश्वशिला कैप्सूल कितने दिन खाना चाहिए
अगर आप आयुर्वेदिक अश्वशिला कैप्सूल का सेवन कर रहे है और आपको इसके सेवन से फायदा भी हो रहा है लेकिन आप इसका सेवन ज्यादा दिनों तक करना चाहते हो लेकिन आपको डर है की कही समस्या ठीक होने वजह कही बढ़ ना जाए तो इस के लिए में आपको बता दूँ अगर आप अश्वशिला कैप्सूल का सेवन लगातार 3 महीने तक करते हो तो लगभग यौन या मर्दानी ताकत से संबंधित सारी बीमारियां ठीक हो जाती है
अश्वशिला कैप्सूल का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें क्योंकी डॉक्टर आपकी आयु, ज़ेंडर, बीमारी, आदि चीज़ो को देख कर बताता है की आप इस दवा का सेवन कर सकते हो या नहीं अगर आप आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह लेते हो तो वो आपको सबसे बढ़िया सलाह देता है ।
अश्वशिला कैप्सूल कब खाना चाहिए
वैसे तो अश्वशिला कैप्सूल को आप दिन मे एक से दो बार ले सकते हो सुबह और शाम यदि आप इससे ज्यादा बार लेना चाहते है तो इस के लिए आप डॉक्टर की सलाह जरूर ले यदि आप सुबह शाम दवा खाना चाहते हो तो आप इस दवा को दूध के साथ ले सकते हो अगर आपके पास दूध नहीं है तो गुनगुने पानी के साथ इस दवा का सेवन कर सकते है
अगर आपको पहले से दूसरी बीमारी है और आप उसकी दवा अलग से खाते हो या खाते आ रहे हो तो उस condition मे आप इस दवा सेवन दिन मे एक बार कर सकते है वो भी शाम मे अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह ले
अश्वशिला कैप्सूल कैसे खाना चाहिए
जैसा की हमने ऊपर जाना की हम इस दवा का सेवन कम से कम 3 महीने तक कर सकते है लेकिन इस दवा को कब खाना चाहिए ये भी बहुत जरुरी है आप अश्वशिला कैप्सूल का सेवन खाना खाने के 30 मिनट पहले करें या खाने के 2 घंटे बाद इसका सेवन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से बात करें
अश्वशिला कैप्सूल के फायदे
हम ने अश्वशिला कैप्सूल खाने का तरीका,
अश्वशिला कैप्सूल कब खाना चाहिए, अश्वशिला कैप्सूल किसने बनाई अब तक ये सब जान लिया है अब हम इसके कुछ फायदे भी जान लेते है अश्वशिला कैप्सूल शिलाजीत और अश्वगंधा जैसी जड़ी बूटीयों को मिला कर बनाई गई है जिसका मुख्य फायदा मर्दाना ताकत की कमी, यौन से संबंधित समस्या को दूर करने में है और इसके अन्य फायदे नीचे दिए गए है
1.थकान या कमजूरी से छुटकारा दिलाता है
अश्वशिला कैप्सूल के सेवन से थकान या कमजूरी से छुटकारा मिलता है यदि आप आपने शरीर मे थकान या कमजोरी महसूस करते है तो आपको अश्वशिला कैप्सूल का सेवन जरूर करना चाहिए इसके सेवन से ना केवल आप थकान या कमजूरी से छुटकारा पाते हो बल्कि आयुर्वेदिक अश्वशिला कैप्सूल आपके अंदर एनर्जी बना कर रखता है इसके सेवन से आपकी हड्डिया और मांसपेशियां मजबूत होती है अगर आपका शरीर थोड़ा सा काम करने पर ही थक जाता है या आपका काम करने मे मन नहीं लगता है तो आपको आयुर्वेदिक अश्वशिला कैप्सूल का सेवन जरूर करना चाहिए
2.अश्वशिला कैप्सूल के सेवन से बढ़ती है यौन शक्ति
अश्वशिला कैप्सूल के सेवन से बढ़ती है यौन शक्ति
कुछ लड़के होते है जो अपनी गंदी हरकतों की वजह से यौन शक्ति को कमजोर कर लेते है जिस कारण से उनके अंदर टेस्टोस्टेरॉन का लेवल काफ़ी कम हो जाता है जिसकी वजह से उनकी मर्दाना ताकत भी बहुत कमजोर हो जाती है
अब आयुर्वेदिक अश्वशिला कैप्सूल लेने से आप अपनी यौन शक्ति को दुबारा बड़ा सकते हो जिसमे दो जड़ी बूटीया मिली होती है शिलाजीत और अश्वगंधा जो की यौन की शक्ति को बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है
3.मांसपेशिया और हड्डियों को करती है मजबूत
आयुर्वेदिक अश्वशिला कैप्सूल मांसपेशिया और हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद दवा है आप चाह तो इसका सेवन अपनी मशल्स को मजबूत कर सकते हो ऐसा मना जाता है की अश्वशिला कैप्सूल के सेवन करने से शरीर की हड्डियां और मांसपेशियों मे होने वाली कैसी भी समस्या हो ठीक हो जाती है लेकिन आप इसके बारे मे डॉक्टर से एक बार जरूर पूछना है ।
4.स्पर्म काउंट को बढ़ाता है
अश्वशिला कैप्सूल के सेवन से स्पर्म काउंट को बढ़ाए जिन्हे आज हम शुक्राणु के नाम से जानते है और मैं आपको बता दूँ आज के समय मे शुक्राणुओं की कमी होना ज्यादा बड़ी बात नहीं है ये आज के समय normal बात है लेकिन ये उम्र से पहले कम होना बहुत परेशानी की बात है
इस समस्या से ज्यादातर नशेड़ी और शराब जैसी चीज़ो का सेवन करने वाले परेशान रहते है लेकिन आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अश्वशिला कैप्सूल का सेवन कर सकते हो इसमें मौजूद शिलाजीत शुक्राणुओं की संख्या पुनः बढ़ाने मे बहुत मदद करता है ।
निष्कर्ष
तो Easygoodhealth.com के प्यारे पाढ़कों आज हमने इस लेख के द्वारा जाना की अश्वशिला कैप्सूल कितने दिन खाना चाहिए और इसके सेवन का सही तरीका क्या है ?
अगर आप अभी भी Confuse हैं तो कमेंट सेक्शन में अपना सवाल पूछ सकते हैं ।