सपने में पिता और भाई को देखना :- नमस्कार दोस्तों हमारे जीवन काल में लगभग सभी लोगो को सपने आते है और लोग सपने देख खुश भी बहुत होते है लेकिन कुछ सपने हमें ऐसे भी आ जाते है जिन्हे देख कर लोग डर जाते है वो चाहते है जो उन्होंने ने बुरा सपना देख है उसका क्या मतलव शुभ है या अशुभ है ऐसी ही कुछ सवाल लोगो के दिमाग़ मे चलते रहते है
जो सपने लोग रात मे देखते है उनमे से ज्यादातर सपनो को इग्नोर कर देते है लेकिन मे आपको बता दूँ हमें सपने इग्नोर नहीं करना चाहिए क्युकी स्वप्न शास्त्र के मुताबिक हर सपने हम से कुछ कहना चाहते है
सपने में पिता और भाई को देखना

इसलिए आज के इस आर्टिकल मे आपको बताऊंगा सपने मे पिता और भाई का देखना कैसा होता है शुभ होता है या अशुभ स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने मे पिता और भाई को देखना लड़की और लड़के के लिए इसका अर्थ अलग अलग हो सकता है तो इसलिए जानते हैं की सपने में पिता और भाई को देखना कैसा होता है ?
Read also :> ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है, जानें ब्रह्मचार्य के फायदे और नियम
1.सपने मे पिता को बीमार देखना
जिन लोगो के पिता बीमार है और उन्हें सपने मे भी अपने पिता बीमार होते हुए दिख रह है तो आप चिंता ना करें क्योंकी ऐसा सपना बहुत शुभ मना जाता है कहा जाता है जो लोग अपने पिता सपने बीमार होते हुए देखते है तो इसका मतलव है आपके पिता बीमार है तो वो भगवान की कृपया से जल्दी से ठीक हो जायेंगे इसलिए आप ऐसे सपनो से बिलकुल भी ना घबराए
2.पिता के साथ सपने मे खेलना कैसा है
पिता के साथ सपने मे खेलना कैसा है अगर आप रात को अपने सपने मे पिता के साथ खेल रह हो तो और आप इस का मतलव नहीं जानते हो तो में आपको बता दूँ सपने मे पिता के साथ खेलना बहुत शुभ मना जाता है और यदि आप अपने जीवन कड़ी मेहनत करते हो तो आपको अपने जीवन सफलता जल्दी मिल जाएगी
3.सपने मे पिता का नाराज होने का मतलव
सपने मे पिता का नाराज होना कैसा होता है यदि आप अपने सपने मे पिता को आप से नाराज होते हुआ देखते हो तो आपको इस सपने से सतर्क होना चाहिए क्योंकी इस सपने मे पिता का नाराज होना अशुभ मना जाता है कहा जाता है की आपके पिता इस सपने के माध्यम से आपसे कुछ कहना चाहते है जैसे आप कभी किसी का उधार मत ना ले अगर आप मज़बूरी मे उदार ले भी लेते है तो उन्हें जल्द से जल्द लोटा दे और साथ आप अपनी और घर की ज़िम्मेदारियो को संभालना सीखे
Read also :> महिला को आकर्षित करने के मनोविज्ञान : अब मिनटों में लड़की पटायें
4.पिता का विवाह होना
अगर आप लोग आपने सपने मे पिता की शादी होते हुए देखते हो तो ये बहुत अच्छी बात है पिता की शादी होते हुए देखना बहुत अच्छा मना जाता है ऐसा माना जाता है की जो लोग अपने पिता की सपने मे शादी होते हुए देखते है वो लोग बहुत नसीब वाले होते है क्योंकी सपने मे पिता की शादी होते हुए देखना इसका मतलव आपकी शादी के बाद आपका और आपकी पत्नी का रिस्ता बहुत अच्छा होगा साथ ही आप जो भी काम करोगे वो काम बहुत अच्छा चलेगा
5.सोते हुए देखना पिता को
अगर आप अपने सपने मे पिता को सोते हुए देखते हो तो इसका मतलव आपको आने वाला समय बहुत अच्छा और खुशहाल होने वाला है और साथ ही आपको अपने जीवन ऐसी सफलता मिलेगी जिससे आपकी समाज मे और आपके दोस्तों मे इज़्ज़त बढ़ेगी
6. अपने भाई के लड़के की शादी देखना
सपने मे अपने भाई के लड़के की शादी देखना कैसा होता है अगर कोई व्यक्ति अपने सपने मे भाई के लड़के की शादी होते हुए देखता है या भाई की शादी होते हुए भी देखता है तो इसका मतलव आने वाले समय मे आपके घर मे कोई एक सदस्य शारीरिक रूप से या आर्थिक जैसी समस्या का सामना करेगा इसलिए आप जब भी अपने सपने में भाई के लड़के की शादी होते हुए देखते है तो आपको सतर्क होना चाहिए
7.पड़ोसी से भाई की लड़ाई होना
सपने मे पड़ोसी से भाई की लड़ाई होना कैसा माना जाता है अगर किसी का भाई सपने मे आपके भाई से लड़ता है तो घभराइये मत इस सपने का मतलव बहुत शुभ मना जाता है जब भी कोई व्यक्ति किसी परेशानी से गुजरता है या वो किसी समस्या का सामना कर रहा होता है तो उस समय आपका भाई उसकी मदद करने के लिए सामने आएगा और उसकी परेशानी को दूर करेगा
8.सपने मे भाई की मृत्यु होना
अगर कोई व्यक्ति अपने भाई को मारा हुआ देखता है या हर के किसी भी सदस्य को मारा हुआ देखता है तो इस सपने से आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकी किसी को सपने मे मारा हुआ देखने के मतलव उस व्यक्ति उम्र लम्बी रहेगी चाहे वो आपके माता-पिता क्यों ना है
9.भाई को नशा करते देखना
सपने में भाई को नशा करते देखने का मतलव यदि आप रात को अपने सपने मे भाई को नशा करते देखते हो तो इस सपने से आपको सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकी सपने मे भाई को नशा करते हुए देखना अशुभ है ऐसा कहा जाता है जो भाई या बहन अपने सपने मे भाई को नशा करती देखती है तो जरूर कोई आपके भाई को आपके खिलाफ भड़का रहा है वो आप दोनों मे लड़ाई कर वाना चाहता है इसलिए आपको अपने भाई से रिश्ते अच्छे रखने चाहिए ताकि कोई आपके भाई को आपके खिलाफ ना भड़काए
10.भाई के घर जाना सपने मे
सपने में भाई के घर जाना अगर आप सपने में भाई के घर जा रह हो तो इसका मतलव आपका कही सफर होने वाला है आपका सफर भाई के घर का भी हो सकता है या सफर काम से भी हो सकता है लेकिन ये बात आपको ध्यान मे रखनी है की जब आपने सपने मे आप भाई के घर जाते हुए देखते हो और उसके बाद आप फिर किसी काम से जाते हो तो उस सफर मे आपको अपने साथ भाई को जरूर लेकर चलना है ताकि सफर के बीच मे कोई भी समस्या पैदा होती है तो आप दोनों उस समस्या का सामना कर सके
11.सपने मे खुद पिता बनना
अगर आप सपने मे आपने आपको पिता बनते देख रह हो तो इसका मतलव आपका आने वाला समय बहुत अच्छा होने वाला है और आपके लोगो से रिश्ते अच्छे होने वाले है साथ ही आपकी जो भी छोटी बड़ी परेशानिया है वो सब ख़त्म होने वाली है
12.सपने मे अपने पिता के साथ गले लगते हुए
अगर आप अपने सपने मे पिता गले लगाते हो तो ऐसा सपना आना शुभ साबित होता है ऐसे सपना आपको बहुत कुछ बता कर जाता है इसलिए आप जानकारी ना होने के कारण इन्हे इग्नोर कर देते हो सपने मे पिता को गले लगने का मतलव आपको जीवन मे सफलता बहुत जल्दी मिलेगी साथ आपके संबंधियों से संबंध भी बहुत अच्छे होंगे
13. सपने मे पिता का हंसना
यदि आप अपने सपने मे पिता को हंसता देखते हो मे आपको बता दूँ सपने मे पिता को हंसते देखने का मतलव शुभ मना जाता है साथ ही आप जल्दी धनी होने वाले हो और आपकी जितनी भी आर्थिक परिस्थिति या समस्या है वो सब ठीक होने वाली है
हमारी ओर से
दोस्तों हमने इंसानी मनोविज्ञान का हिस्सा होते है साइकॉलोजि का मानना है की सपने हमारे दैनिक जीवन से प्रभावित होते हैं इसलिए इनको इतना सीरियली नही लेना चाहिये लेकिन फिर भी हमने स्वप्नशास्त्र के आधार पर आपको बताया की सपने में पिता और भाई को देखना कैसा होता है और इसका क्या मतलब होता है । अगर आप भविष्य में भी इसी प्रकार के आर्टिकल पढ़ना चहाते हैं तो हमारे Blog Easygoodhealth.com से जुड़े रहिये ।