महिला को आकर्षित करने के मनोविज्ञान :– महिलाओं के मन को समझना और उनको अपनी ओर आकर्षित करना मर्दों के बीच हमेशा से चर्चा का विषय रहा है यही कारण है की इंटरनेट पर कई सारी online community बन गई हैं जो केवल इसी विषय पर बात करती हैं ।
आपने भी Youtube पर कई ऐसे चैनल देखे होंगे जो लड़की पटाने और भाभियों को इंप्रेस करने के ऊपर ही Millions में Subscriber बटोरे बैठे हैं ।
लेकिन ये काफी जटिल विषय है, क्योकि लड़कियों का मन कोई गणित का सूत्र नही है इसलिए सब पर एक ही टिप्स And tricks बिल्कुल भी काम नही करती
और जो लोग लड़कियों को पटाने के नाम पर वाहियात ट्रिक्स बताते हैं वो केवल लोगों को बेवकूफ बना कर पैसा छाप रहे हैं,
अब अगर आप बरीकी से देखें तो लड़कियों को पटाना इतना मुश्किल काम भी नही है लेकिन फालतू बातों को छोड़ कर यदि आप विज्ञान ( Scince ) और खासकर की मनोविज्ञान पर फोकस करेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा
दरअसल दुनिया भर के मनोविज्ञानिकों ने ये समझने की कोशिश की है एक महिला को पुरूषो में क्या आकर्षित लगता है,
तो दोस्तों हम अपनी रीसर्च के बाद आपको यहां बताने वाले हैं की महिला को आकर्षित करने के मनोविज्ञान, तो बिना Time को Waste किये पोस्ट को शुरू करते हैं ।
महिला को आकर्षित करने के मनोविज्ञान mahila ko akarshit karne ke manovigyan

यहां आगे बढने से पहले मैं आपको एक बात क्लियर कर देना चहाऊगा की ये Method भले ही रीसर्च और शोध के बात बताई गई है लेकिन हर इंसान का व्यक्तित्व अलग होता है ।
इसी प्रकार हर लड़की की पसंद और ना पसंद भी अलग होती है, जो चीज किसी एक लड़की को पसंद है जरूरी नही है की वो दूसरी लड़की को भी पसंद हो ।
इसलिए ध्यान रहे की यहां दी गई बातें ज्यादातर लडकी पर लागू होती हैं लेकिन जरूरी नही है की हर लड़की पर लागू हो, So इस बात का भी ध्यान रखें ।
अब जानते हैं महिला को आकर्षित करने के उपाय ( mahila ko akarshit karne ke upay )
बॉडी करती है मैटर
अब इस बात पर काफी लडके बहस करते हैं की लडकियों को लड़कों की Body attract करती है या नही लेकिन बायोलॉजिकली या फिर साइकॉलोजिकली भी देखे तो लडकों के शरीर का आकार और प्रकार लड़कियों को काफी प्रभावित करता है ।
यहां हम सिर्फ बॉडी की ही बात नही कर रहे बल्कि बॉडी के साथ इसमें लंबाई भी शामिल है, कई वैज्ञानिक शोंधों से भी साबित हो चुका है की लड़कियां उन लड़को के प्रति ज्यादा Attractive फील करती है जिनकी ढ़ीक – ढ़ाक हाईट हो
खैर एक ध्यान रखने वाली बात ये है की जरूरत से ज्यादा लंबे लडके भी लड़कियों को पसंद नही आते, जिन लड़को की लंबाई मीडियम है वही लड़के लड़कियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनते हैं ।
इसके अलावा फीजिकल फिटनेस भी मायने रखती है, हष्ट – पुष्ट और गढीला शरीर हर लड़की की पहली पसंद है, जरूरत से ज्यादा पतला होने पर लडकों की Personality पर इसका बुरा प्रभाव पडता है और लडकी भी ऐसे लडको को ज्यादा भाव नही देती,
अब ऐसा भी नही है की आपको जिम जाकर पहलवानों जैसी ही बॉडी बनानी पडेगी लेकिन अगर आप अच्छे Shap में होंगे तो इससे आपका Confidence बूस्ट होगा और Looks भी Improve होगे ।
Read also :> ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है, जानें ब्रह्मचार्य के फायदे और नियम
तर्किक और सही बातें करना
तर्किक और सही बातें करने वाला इंसान हर व्यक्ति को पसंद आता है फिर चाहे वो पुरूष हो या महिला लेकिन ये अक्सर देखने में आता है की जो पुरूष तर्किक और समझदारी भरी बातें करता है उसमें महिलाएं थोडी ज्यादा दिलचस्पी लेती हैं ।
अब ऐसा भी नही है की हर लड़की को आपकी लॉजिकल बातें पसंद आए, कुछ लड़कियों में मिच्यूरोटी कम होती है So ऐसी लड़कियां भावनात्मक और हसी मजाक वाली बाते ज्यादा पसंद करती हैं ।
इसलिए बातों की गहराई में जाने से पहले अगर आप उस लड़की का नेचर पता कर लें तो फिर ज्यादा बेहतर रहेगा ।
हैंडसम होना चाहिये
ये बात आपको सुनने में कढ़वी लग रही होगी लेकिन मनोवैज्ञानिक की माने तो पुरूष के चेहरे की खूबसूरती भी महिला को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाती है ।
जिन लड़कों की कद काटी अच्छी होती है और जो रंग – रूप में भी ढ़ीक होते हैं उनकी तरफ लड़कियां जल्दी खीची चली जाती हैं ।
ये बात तो आप भी मानेंगे की लड़कियां अपनी सुंदरता पर बहुत ध्यान देती हैं इसलिए वो अपने पार्टनर को भी इसी मापदंड के आधार पर मापती है ।
इसलिए जो लोग पूछते हैं की एक औरत में आकर्षण क्या ट्रिगर करता है? उनको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिये क्योकि ये भी महिला को आकर्षित करने के मनोविज्ञान में शामिल है ।
भावनात्मक रूप से खुलापन
कई बार मेने देखा है की कुछ लड़के, लड़कियों को आकर्षित करने के लिए छिछोरीपंती की हरकते करते हैं इन हरकतों से लड़की असहज महसूस करने लगती है और पहले से भी ज्यादा एटीड्यूड दिखाने लगती है ।
वही दूसरी और जो पुरूष महिलाओं से भावनात्मक रूप से कनेक्शन बनाने में सफल हो पाते हैं उनकी ओर महिलाएं जल्दी आकर्षित होती हैं ।
जब आप भावनात्मक रूप से लड़की के सामने अपनी बातें Emotions के साथ शेयर करते हैं तो लड़कियां भी आपको Emotional openness का परिचय देती हैं और जब लड़कियां अपनी भावनात्मक बातें आपसे शेयर कर पाती हैं तो उनसे आपका कनेक्शन बहुत ज्यादा गहरा हो जाता है ।
जेब भी होनी चाहिये गर्म
प्यार में खैर पैसा इतना मायने नही रखता लेकिन आज की वास्तिवकता यही है की जिसके पास पैसा होता है उसकी Dating life भी काफी सक्ससेसफुल रहती है ।
अब सारी लड़कियां पैसों की भूखी नही होती लेकिन पैसे के द्वारा आप कई ऐसी चीजें Afford कर सकते हो जिससे आपको लड़की मिलने में आसानी होगी
Example के लिए आप अपने ऐसे कपडे खरीद सकते हैं जो आपकी Dressing sense को सुधारें और आपको शानदार लूक दे ।
इसलिए जब तक आप सक्षम नही होगे और पैसों को लेकर दिक्कतें चलती रहेगी तो हो सकता है की आप किसी तरह बंदी बना भी लो तो उसको बनाए रखने में आपको समस्या होगी ।
जबरदस्त कॉन्फिडेंस
ये एक ऐसा गुण है जो आपको जिंदगी के हर पडाव पर काम आएग जो लडके खुदको अच्छी तरह से Express कर पाते हैं और जिनको खुद पर आत्म – विश्वास होता है उन्हे बंदी बनाने में ज्यादा दिक्कत का साममा नही करना पडता क्योकि उनका high Confidence देख कर बंदियां खुद Attarct होती हैं ।
कपडे और उनका रंग
आपको ये सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन मनोवैज्ञानिक रीसर्चों की माने तो कपडे और उनका रंग भी महिलाओं को आकर्षित करता है ।
कई शोधों में सामने आया है की जो अच्छा ड्रेसिंग सेंस भी महिलाओं पर सकारात्मक प्रभाव डालता है, अब वैसे तो आप अपनी पसंद अनुसार किसी भी कलर के कपडे पहन सकते हैं लेकिन मनोवैज्ञान के अनुसार महिलाओं को लाल कलर ज्यादा Attract करता है ।
सागरांश
तो दोस्तों आज हमने इस छोटी सी Post में आपको महिला को आकर्षित करने के मनोविज्ञान बताया और उन गुणों के बारे में बताया जो वैज्ञानिक रूप से महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करता है ।
तो अगर आपका इस पोस्ट के सबंध में कोई सवाल है तो हमारे पास कमेंट जरूर करें ।