sapne me period dekhna:- पीरियड्स या जिन्हे महावारी कहते हैं महिलाओं के शरीर में होने वाली सामान्य घटना है जिससे हर महिला को गुजरना पडता है और ये मानव सभ्यता के लिए जरूरी भी है ।
लेकिन कुछ महिलाए सपने में पीरियड, खून या पैड जैसी चीजों को देखती है और पूछती हैं की सपने में पीरियड देखना शुभ है या अशुभ ?
खैर सपने वैसे एक काल्पनिक दुनिया है जो काफी हद तक आपके आस – पास के वातावरण और मानसिक स्थिति से जुडे हैं लेकिम मनोवैज्ञानिकों का मानना है की सपने आपकी आतंरिक और वैचारिक स्थितियों को भी दर्शाते हैं ।
लेकिन काफी लोगों का मानना है की सपने भविष्य की ओर भी संकेत करते हैं यानि सपनों का कुछ हद तक भविष्य से भी ताल्लुक होता है ।
खैर मनोवैज्ञान और मॉर्डन साइंस इन बातों पर यकीन नही रखता लेकिन ज्योतिष शास्त्र ( astrology ) को मानने वाले लोगों का यकीन है की इससे निकट भविष्य में क्या होने वाला है इसका संकेत मिलता है ।
तो दोस्तों इसलिए आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताने वाले हैं की Sapne me period dekhna meaning, सपने में खून बहते हुए देखना
Sapne Me Pad dekhna वगहरा – वगहरा
तो आइये मित्रों अब बिना देरी करे पोस्ट्स को शुरू करते हैं, Let’s begin
sapne me period dekhna – सपने में पीरियड देखना
sapne me period dekhna
अधिकतर स्वप्नशास्त्रियों का मानना है की सपने में पीरियड देखने का मतलब किसी अशुभ या अप्रिय घटना की और इशारा करता है खासकर की पैसों से जुड़ी हानि होने का ।
सपने में पीरियड देखने का तात्पर्य है की आपको निकट भविष्य में किसी मानसिक या शारीरिक तकलीफ का सामना करना पड सकता है जिसकी वजह से आपके कार्य करने की क्षमता बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है और जरूरी काम अधूरे छूट सकते हैं ।
अवाश्यक काम छूटने के कारण आपको आर्थिक नूकसानों को झेलना पड सकता है इसलिए कोई भी फैसला लें तो सोच – समझ कर ही लें ।
Read also :> सपने में पिता और भाई को देखना कैसा होता है और क्या है इसका मतलब क्या है
सपने में खुद को पीरियड्स होते देखना – Sapne Me Khud Ko Periods Hote Dekhna
ये भी अच्छा संकेत नही है सपने में खुद को पीरियड्स होते देखना – Sapne Me Khud Ko Periods Hote Dekhna का अर्थ है की आपको फ्यूचर में कुछ शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड सकता है और आपका शरीर भी आपका साथ नही देगा ।
अधिकतम मामलों में ये बिमारी और अस्वास्थ्य की ओर इशारा करता है इसलिए आपको थोड़ी Self – care की अवाश्यकता पड सकती है ।
खैर आपको घबराने की जरूरत नही है क्योकि महिलाओं को इस प्रकार की समस्याओं का सामना हर महीने ही करना पडता है बस थोड़ा पैसों के मामले में सतर्क रहें क्योकि हानि होने का अंदेशा है ।
प्रेगनेंसी में सपने में पीरियड देखना – Pregnancy Me Sapne Me Period Dekhna
प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को पीरियड और उससे होने वाली समस्याओं से नही गुजरना पडता लेकिन कुछ महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पीरियड जरूर दिखता है और वो पूछती हैं की प्रेगनेंसी में सपने में पीरियड देखना – Pregnancy Me Sapne Me Period Dekhna कैसा संकेत है ?
तो आपको इस प्रकार का सपना सावधानी बरतने की ओर इशारा करता है और इससे पता चलता है की आपको खुदका और अपने होने वाले बच्चे का भी अच्छे से ध्यान रखना है ।
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जल्द से जल्द डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी जाती है क्योकि इस प्रकार की समस्या में जितनी सावधानी और देख – भाल की जाए उतना ही अच्छा रहता है ।
खैर आपको घबराने और परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नही है इस सपने का अर्थ केवल इतना है की आपको अपना पहले से थोडा ज्यादा ध्यान रखना है ।
इसलिए सपने में प्रसव होते हुए देखना होते हुए देखना कोई डरने वाली बात नही है ।
Read also :> महिला को आकर्षित करने के मनोविज्ञान : अब मिनटों में लड़की पटायें
सपने में पीरियड पैड देखना या ख़रीदना – Sapne Me Pad dekhna
कुछ महिलाओं को सपने में पीरियड नही दिखता बल्कि पीरियड से सबंधित वस्तुएं जैसे पीरियड पैड ( Period pad ) दिखती है ।
ऐसे में महिलाओं का अक्सर सवाल रहता है की Sapne Me Pad dekhna कैसा होता है ? अगर आपको भी इसी प्रकार का सपना दिख रहा है तो इसका अर्थ है की भविष्य किसी काम के लिए सहयोग नही मिलेगा,
यानि आपको खुद ही सफलता के लिए प्रयास करने पडेगे और हो सकता है और आपको उसमें सफलता भी मिलेगी जिससे आपका Confidence भी बढ़ेगा ।
सपने में पीरियड का कपड़ा देखना – Sapne Me Period Ka Kapda Dekhna
अभी तक हमने आपको पीरियड से रीलेटेड जो भी सपने बताए वो निराशाजनक और नकारात्मक थे लेकिन सारे सपने का अर्थ बुरे की तरफ संकेत नही करते,
जैसो सपने में पीरियड का कपड़ा देखना – Sapne Me Period Ka Kapda Dekhna शुभ माना जाता है इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपकी समस्याएं दूर हो सकती हैं यानि निराशा के अंधेरे में आपको आशा की किरणों के जल्द ही दर्शन हो सकते हैं ।
अगर बीते कुछ समय से आपको जिंदगी संघर्ष में दिख रहा है तो इसका यही अर्थ है की आने वाले समय में आपको जल्द ही राहत की सांस मिलेगी ।
यानि आपको अपने कमर की पेटी बांध लेनी चाहिये और आने वाले दिनों के लिए तैयार रहना चाहिये क्योकि आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं ।
सपने में पीरियड्स नहीं होना – Sapne Me Periods Nahi Hona
काफी बार कुछ लड़कियां सपने में ये भी देखती हैं की उनका पीरियड Miss हो जाता है, इसका अर्थ ये हुआ की आपको आने वाले भविष्य के लिए प्रयासवादी नजा रिया रखना पडेगा ।
हो सकता है निकट भविष्य में आपको सेहत से जुड़ी समस्याओं को देखना पड सकता है मगर आपको ज्यादा दिक्कत का सामना नही करना पडेगा ।
आपको केवल अपनी सेहत का ध्यान रखना है और उन चीजों से बचना है जो आपको दिक्कत दे, कोशिश करें की अपना Stress level को कंट्रोल करो
सारांश
तो All my lovely Friends सपने तो हम सभी देखते हैं और देखने के बाद भूल भी जाते हैं लेकिन कुछ लोगों के मन से कुछ खास प्रकाप के सपने कभी नही उतरते इसलिए वो पूछते हैं की sapne me period dekhna कैसा मान जाता है शुभ है या अशुभ ?
ऐसी महिलाएं जो ये जानना चहाती है की सपने में पीरियड देखना कैसा होता है उनके लिए आजका ये Artical काफी उपयोगी रहेगा ।